In the month of Sawan, the festival of Hariyali Teej is celebrated on the third day of Shukla Paksha. This year Hariyali Teej will fall on a Sunday, July 31, 2022. It is also known as Madhushrava Tritiya or Choti Teej. This festival is celebrated for the long life of the husband. On this day, married women keep a fast for the whole day and worship Goddess Parvati and Lord Shiva. A day before the Hariyali Teej fast, there is a sargi, in which something is eaten before starting the fast. Here we are telling about some such food items, which if you eat in sargi before starting the fast, then you will neither feel hungry nor thirsty for the whole day during the fast.
सावन के महीने में शुक्ल पक्ष की तृतीया के दिन हरियाली तीज का त्योहार मनाया जाता है. इस साल हरियाली तीज 31 जुलाई 2022, रविवार के दिन पड़ेगी.इसे मधुश्रवा तृतीया या छोटी तीज के नाम से भी जाना जाता है.यह त्योहार पति की लंबी उम्र की कामना के लिए मनाया जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं पूरा दिन निर्जला व्रत रखती हैं और माता पार्वती और भ,गवान शिव की पूजा करती हैं. हरियाली तीज व्रत से एक दिन पहले सरगी होती है, जिसमें व्रत शुरू करने से पहले कुछ खाया जाता है. यहां हम बता रहें हैं कुछ ऐसी खाने की चीजों के बारे में, जिसको अगर आप व्रत शुरू करने से पहले सरगी में खा लेंगी तो व्रत के दौरान पूरे दिन न तो भूख और ना ही प्यास लगेगी.
#HariyaliTeejSargi2022 #HariyaliTeejSargi